• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

भगवानपुर पुलिस द्वारा मौके से करीब 180 किलोग्राम गोमांस व गो कशी के उपकरण बरामद किए ÷ थाना भगवानपुर जनपद (हरिद्वार)

Sharing Is Caring:

दिनांक 03.08.2021 को हलजौरा रोड़ के पास ग्राम सिकरौढा आम के बगीचे में गौकशी करने की सूचना पर भगवानपुर पुलिस द्वारा मौके से करीब 180 किलोग्राम गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये थे तथा गौकशी करने वाले व्यक्ति अभि0 इकराम उर्फ कामू पुत्र रूस्तम निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को मौके पर गिरफ्तार किया गया था बरामदगी गौमांस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 513/2021 धारा-3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम बनाम इकराम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभि0 जीशान उर्फ मिचा पुत्र रूस्तम निवासी ग्राम सिकराढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक दिनांक 04.08.2021 को कुरैशी वाली गली मस्जिद के पास बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त जीशान उपरोक्त को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1- जीशान उर्फ मिचा पुत्र रूस्तम निवासी ग्राम सिकराढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0- 513/2021 धारा 3/5/11 उ0 गौवंश संरक्षण अधिनियम
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1- उ0नि0 आमिर खान थाना भगवानपुर, हरिद्वार
2- का0 278 भूपेन्द्र सिंह
3- का0 689 परम सिंह

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *