• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया÷ जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड)

Sharing Is Caring:

जनपद हरिद्वार में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी  मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के तहत अलग- अलग टीमो का गठन कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया दिनांक 04.09.2021 को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा इमली रोड़ छांगा मजरी तिराहा आम के पेड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया गया जिसके द्वारा अपना नाम विक्की पुत्र रतन सिंह निवासी जमालपुर थाना इन्चौली जिला मेरठ उ0प्र0 बताया रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति से एक अदद अवैध तंमचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 596/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभि0 को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभि0–*
1- विक्की पुत्र रतन सिंह निवासी जमालपुर थाना इन्चौली जिला मेरठ उ0प्र0
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अदद नाजायज तंमचा .315 बोर
2- दो अदद कारतूस .315 बोर
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0-596/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- का0 344 अमित शर्मा
2- का0 421 संजीव राणा
3- का0 1291 संजय कुमार
4- HG 4339 महिपाल

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *