• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

भारतीय जागरूकता समिति एवं 40 पी oएo सीo हरिद्वार के सयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षको का सम्मान किया÷ जनपद (हरिद्वार) उत्तराखंड

Sharing Is Caring:

भारतीय जागरूकता समिति एवं 40पी०ए०सी० हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस पूर्व संध्या पर शिक्षको का किया सम्मान
दिनांक 4.09.21 को 40 पी०ए०सी० परिसर के सम्मलेन कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विचार गोष्ठी (विषय- वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा का महत्व) विषय पर गोष्ठी भी कि गई उपरोक्त समारोह में मुख्य अतिथि अभय सिंह जज / सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार, एम् कमान्डेंट 40 PAC जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी जी रहे
कार्यक्रम का संचालन समिति कि महिला विंग कि शिवानी गौड़ ने किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता 40 PAC कि डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहेI
जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम् सिविल जज अभय सिंह ने समारोह में शिक्षको से सम्बंधित मुख्य जिमेदारियो कि चर्चा करते हुए बताया कि हर वियक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्पूर्ण योगदान होता हैI हर परिवेश में एक शिक्षक का योगदान होता है शिक्षक न केवल अपने छात्रों को पढाता है बल्कि समाज में जीना और समाज में खड़ा और कामयाब भी करता हैI सचिव साहब ने प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि एक आम महिला किस प्रकार प्राधिकरण से लाभ प्राप्त कर सकती हैI
40 PAC कि कमान्डेंट 40 PAC जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने अपने व्यक्तिगत यादो को साझा करते हुये कहा जब कोई छात्र जीवन में कामयाब होता है तो उसकी सबसे ज्यादा ख़ुशी उसके शिक्षक को होती हैI शिक्षक बड़े गर्व से कहता है कि वो मेरा छात्र है जो इतना बड़ा आदमी हैI शिक्षक बिना किसी लालच के अपना कर्म करता हैI शिक्षक एक जीता जागता भगवान हैI
हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में शिक्षक कि जितनी पूजा करले उतनी कम है शिक्षक उस सुनार कि तरहे है जो एक व्यक्ति को तराश कर उसको बहुमूल्य बनाता हैI व्यक्ति के अन्दर से कमियों को निकाल कर खूबियों को डालना और उसको कामयाब बनाना सिर्फ एक शिक्षक ही कर सकता हैI शिक्षक हर कोई नहीं हो सकता लेकिन एक शिक्षक सबकुछ होता हैI
नितिन गौतम ने समहारो कि सरहाना कि और सभी अतिथियों का आभार प्रकट कियाI
समाहरो में डॉ अनुपम जनता डीपीएस रानीपुर प्रिंसिपल कला न।गरकोटी प्रिंसिपल मुंजाल पब्लिक स्कूल।। डॉ राजकुमार उपाध्याय प्रबंधक लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रुड़की, श्री अमित मित्तल वाइस प्रिंसिपल जमदग्नि पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्या एस एम एस डी इंटर कॉलेज कनखल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती शोभना पालीवाल प्रधानाचार्य विद्या विहार अकैडमी ज्वालापुर, बीटा गर्ग प्रधानाचार्य सैंट थॉमस अकैडमी, डॉक्टर शिवा अग्रवाल शिक्षक टाट वाला प्राइमरी विद्यालय, डॉक्टर अर्पिता सक्सेना शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय नजीबाबाद, डीपीएस दौलतपुर श्रीमती पूजा शर्मा एंड श्रीमती सोमवती कांबोज, प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल श्री मनोज भट्ट प्रधानाचार्य हेमा पटेल एम् शिक्षक गुंजन जोशी शिक्षिका हरिहरानंदपब्लिक स्कूल को सम्मान किया गया
सम्मान समाहरो में रूपम जोहरी, अर्चना शर्मा, विजेंद्र पालीवाल, नितिन गौतम, आशु चौधरी, विकास प्रधान विनीत चौधरी, नेहा मलिक, राधिका नागरथ, हेमा भंडारी, संदीप खन्ना, विनायक गौड़, विपुल कुमार, अमित, नेहा मालिक, पूजा शर्मा, डॉ करुणा शर्मा, अर्चना शर्मा, कमला जोशी, चित्रा जोशी, दीपाली शर्मा, डॉ अर्पिता, रेनू अरोरा, नेहा मलिक, संगीता सचदेवा, रूपम जोहरी, पंकज कुमार टाइपिस्ट विधिक प्राधिकरण, सपना सक्सेना, भावना सरकार, अनामिका सेनी आदि उपस्थित रहेI

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *