लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जसपुर रंजीतपुर निवासी एक महिला के लगभग पांच महीने पुराने एक मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की।
( पत्रकार राजेश लाम्बा ) हरिद्वार उत्तराखंड
लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जसपुर रंजीतपुर निवासी एक महिला के लगभग पांच महीने पुराने एक मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली लक्सर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की।
गांव नंदपुर माजरा निवासी सुखबीर की पुत्री ने बताया कि 26 अप्रैल 2013 को उसकी शादी मुरली पुत्र कबूल निवासी जसपुर रंजीतपुर से हुई थी,शादी के बाद उसके दो लड़की व 1 पुत्र हैं।उसने बताया कि शादी के बाद से भी उसका जेठ नरेश उस पर गलत नजर रखता था,18 मार्च 2021 की सांय जब उसका पति मुरली घर पर मौजूद नहीं था और वह अपने कमरे में आराम कर रही थी तभी अचानक नरेश उसके कमरे में जबरन घुस आया और उसको पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा।उसने किसी तरह स्वयं को छुड़ाया और कमरे से बाहर निकल कर शोर मचाया, तो नरेश ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। बच्चों की खातिर वह चुप हो गई। मगर उसने अपने मायके नंदपुर माजरा में फोन करके सारी बातें बता दी।
सारी बात जानने के बाद उसका भाई राजकिशोर, बॉबी और अनुज पुत्र गण सुखबीर सिंह उसके गांव आए और जेठ नरेश से बात करनी चाही, तो नरेश व उसके अन्य साथी पवन, सुनील,अंकित पुत्रगण विजय तथा विजय पुत्र अज्ञात ने लाठी-डंडों से उन्हें बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से लक्सर चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए हरिद्वार हर मिलाप हॉस्पिटल में ले जाया गया।
‘उसने पूरी घटना की तहरीर लक्सर कोतवाली को दे दी थी,मगर कार्यवाही ना होने पर उसने 6 मई 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र भेजकर पुलिस कार्यवाही की मांग की।
उक्त मामले में फिर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर 18 मई 2021 को उसने मजबूरन न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय के आदेश पर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित कार्यवाही के लिए जांच एस आई डिंपल को सौंप दी गई है।