मेला अस्पताल हरिद्वार में हंस फाउंडेशन के चिकित्सकों द्वारा टीo बीo के मरीजों को खाने की सामग्री बांटी गई
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
हरिद्वार। मेला अस्पताल हरिद्वार में बृहस्पतिवार को हंस फाउंडेशन चिकित्सा के द्वारा टीवी की 20 मरीजों को खाने की सामग्री बांटी गई।जिसमें चिकित्सा अधिकारी (टीवी) डॉक्टर सादाब ने बताया कि यह एक टीवी के मरीज का 3 महीने का राशन होता है।जिससे यह टीवी की बीमारी को कम करने में सहायक होता है।ओर आज के समय में टीबी लाइलाज रोग नहीं रहा है यदि हम थोड़ा प्रयास करें तो इस रोग का जड़ से खात्मा संभव है।
हरिद्वार मेला अस्पताल में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक भी किया गया।और प्रधामनमंत्री निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीवी के मरीजों को यह सामग्री वितरित की गई।इस दौरान मो० सलीम,दिनेश पंत ओर हंस फाउंडेशन की टीम मौजूद रही।