चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (रजि )0 हरिद्वार ने खटीमा और मसूरी में राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान पुलिस गोलाबारी में शहीद हो गए राज्य निर्माण आंदोलनकारी यो को दी श्रद्धांजलि ÷जनपद( हरिद्वार) उत्तराखंड
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड हरिद्वार ने खटीमा और मसूरी में राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी मे शहीद हो गए राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि।
1 सितंबर व 2 सितंबर 1994 को राज्य निर्माण आंदोलन की मांग को लेकर खटीमा और मसूरी में प्रदर्शन कर रहे राज्य निर्माण आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई में पुलिस गोलीबारी में शहीद हुए खटीमा और मसूरी के राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए उनकी स्मृति में प्रेम नगर आश्रम गंगा घाट पर गंगा जी में पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड परिवार ने श्रद्धांजलि दी, श्रद्वांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए समिति के संयोजक श्री महेश गोड ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही राज्य आंदोलनकारियों की लगातार उपेक्षा पर नाराजगी प्रकट करते हुए वर्तमान सरकार को संवेदनहीन करार दिया,,
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए श्री जे पी बडोनी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार राज्य धारणा की मूल भावना से हटकर अपने हितों और भू माफियाओं के हितों के लिए ही कार्य करने पर मशगूल हैं,
श्रद्धांजलि सभा में भीमसेन रावत ने 1 सितंबर को खटीमा में पुलिस गोलीबारी में शहीद हुए प्रताप सिंह, धर्मानंद भट्ट, गोप चंद्र, सरदार परमजीत सिंह , रामपाल सिंह, सलीम और भगवान सिंह की शहादत को याद कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए राज्य निर्माण आंदोलन की भावना के अंतर्गत काम करने का सभी को संकल्प करवाया,,
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से- श्री नत्थी लाल जुयाल,आर एस नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी,राम देव मौर्य, राजेश गुप्ता, दलबीर पोखरियाल,आर एस मनराल,जे पी बडोनी, महेश गोड, बलबीर सिंह नेगी, भीम सेन रावत,
कमला ढोंडीयाल, साधना नवानी, राधा बिष्ट,मंजू लोहनी, बसन्ती पटवाल, यशोदा भट्ट,सरला देवी शामिल रहे।