• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक पार्टियों के बड़े बड़े आयोजन पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की

Sharing Is Caring:

हरिद्वार (उत्तराखंड )भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए राजनीतिक पार्टियों के बड़े बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की!
चंद्रमोहन कौशिक ने पत्र के माध्यम से कहा कि भारतीय विशेषज्ञों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारत की जनता खासकर( बच्चों ) के लिए अत्यधिक खतरनाक एवं घातक साबित हो सकती है! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दूसरी लहर के घातक परिणामों से सबक लेते हुए कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को एक चेतावनी के रूप में स्वीकार करते हुए जनता की सुरक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है! उन्होंने कहा कि 2022 में विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर अभी से राजनीतिक पार्टियों के बड़े बड़े आयोजन प्रारंभ हो गए हैं जिससे जनता के बीच कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है! उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देश में चुनाव आवश्यक है परंतु चुनाव के नाम पर बड़े-बड़े राजनीतिक आयोजन कर जनता की जान को जोखिम में डाल देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है !उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरह पूरे देश में भयंकर कोहराम मचाया है उससे देश अभी तक पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है और कई परिवार इस भयंकर महामारी में अपनों को खोने का गम भुला भी नहीं पाए है! उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बार-बार तीसरी लहर के अत्यंत घातक परिणामों को एक चेतावनी के रूप में लेकर केंद्र सरकार को प्रदेश सरकारों की सहायता से पूरे देश में जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए! उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को चुनाव संबंधित प्रदेशों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जा रहे चुनावी अभियान के बड़े-बड़े राजनीतिक आयोजनों पर तत्काल पाबंदी लगाई जानी चाहिए!

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *