• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

ऋषिकेश के होटल एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर मदद की गुहार लगाई

Sharing Is Caring:

 

उत्तराखंड( ऋषिकेश) 24 अगस्त। होटल व्यवसाय पर बेतहाशा बढ़ाये जा रहे भवन कर को वर्ष 2018-19 की भांति ही लगाए जाने के संबंध में ऋषिकेश के होटल एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर मदद की गुहार लगायी।
विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में होटल व्यवसायियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर अवगत किया गया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से उत्तराखंड प्रदेश के सभी होटल व्यवसाय लगभग समाप्त हो गए हैं जिस कारण होटल व्यवसायी राज्य करों का भुगतान करने में असमर्थ हैं।शिष्ट मंडल द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा ऋषिकेश स्थित होटलों को वर्ष 2019-20 व 2020-21 के भवन कर को बेतहाशा बढ़ा दिया गया है।2018-19 में उक्त भवन कर मात्र 25 हज़ार रुपये लगभग था जो अब बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है जो कि वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए होटल व्यवसाय के साथ अन्याय है।
होटल कारोबारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि होटलों को वर्ष 2019-20 व 2020-21 एवं 2021-22 में भवनकर को 2018-19 की भांति ही जमा करने की सहमति दी जाए,जिसके लिए होटल कारोबारियों द्वारा उचित कार्रवाई की माँग की गई। इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने होटल कारोबारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में शीघ्र ही शहरी विकास मंत्री से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालेंगे।
इस मौके पर होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, महामंत्री भगवती प्रसाद रतूड़ी, अंशुल अरोड़ा, अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, सागर तनेजा, राकेश गुप्ता, अमित उप्पल, भवानीशंकर व्यास, चरणजीत अरोड़ा, आनंद रावत आदि उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *