आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 82 वे संस्करण को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में पदाधिकारियों द्वारा सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में अपने विचार साझा किए
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 82 वे संस्करण को जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में पदाधिकारियों द्वारा सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में अपने विचार साझा किए जिसमें सर्वप्रथम मोदी जी ने कोरोना जैसी महामारी से बचाव में लगने वाली सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन लगने पर मैं सभी देशवासियों के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं इस मुश्किल समय में भी जिस प्रकार हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर लोगों के बीच जाकर वैक्सीन देने का काम किया वह सराहनीय है इसी क्रम में अपने प्रदेश उत्तराखंड बागेश्वर की बेटी पूनम नौटियाल(ANM) के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रशंसा की जिनकी वजह से हम सभी उत्तराखंडवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ देश की महिलाओं के विषय में सशस्त्र सेना बलों में महिलाओं की भागीदारी में पूरा विश्व आज हमारे देश से प्रेरणा ले रहा है हमारे देश की बेटियों ने कर दिखाया है देश के विभिन्न विभिन्न हवाई अड्डों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के रूप में देश की बेटियों को देखना गर्व की अनुभूति प्रदान करता है यह वास्तव में हमारे लिए गर्व का विषय है इसी क्रम में द्रोण नीति को सरल बनाने एवं विश्व में भारत को इसका सिरमोर बनाने का लक्ष्य भी तय किया है जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार द्रोण की मदद से दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने का काम हो या कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तरीके से फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना हो यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।