कोरोना काल में अतुल्नीय योगदान देने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से पीआरडी की जवान गीता राजपूत को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया ग
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
हरिद्वार, कोरोना काल में अतुल्नीय योगदान देने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से पीआरडी की जवान गीता राजपूत को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में डॉ० सुनील कुमार जोशी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पीआरडी की जवान गीता राजपूत को कोरोना काल के समय में उनके द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
व्यवहार कुशल एवं कृत्वयनिष्ठ महिला
जिला सूचना विभाग (हरिद्वार) मेे सेवारत पीआरडी की यह जवान गीता राजपूत ना सिर्फ व्यवहार कुशल महिला है बल्कि अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठावान भी है। कोरोना के समय इन्होंने विकट परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों को पूरी लग्न के साथ किया।