• October 19, 2024

विजयदशमी के पावन पर्व पर साइबर सेल ने लौटाए रु 25000

 विजयदशमी के पावन पर्व पर साइबर सेल ने लौटाए रु 25000
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( जनपद )हरिद्वार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है तथा साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है ।

इसी क्रम में शिकायतकर्ता मोहम्मद इकराम निवासी मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा कार्यालय साइबर क्राइम सेल को शिकायती पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी द्वारा ओ एल एक्स के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदने के लिए एडवांस के रूप में ₹25000 धन देने की बात कही गई जिसके लिए विपक्षी के द्वारा शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर phonepe app के माध्यम से 25000 रूप की पे रिक्वेस्ट भेजी गई तथा धोखाधड़ी कर आवेदक के बैंक खाते से ₹25000 की धनराशि को निकाल दिया गया ।
नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री रेखा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे से पत्राचार किया गया एव शिकायतकर्ता के ₹25000 को दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को बैंक खाते मैं वापस करवाया गया।
*
शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं सुश्री रेखा यादव व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आवेदक द्वारा आमजनमानस को भी जागरूक करने हेतु संदेश दिया है।

*Modus operandi of crime*

*OLX most used platform to cheat people.*

साइबर ठगों के द्वारा आपके द्वारा ओ एल एक्स पर सामान को बेचने के लिए डाले गए विज्ञापन को देखकर आपसे संपर्क किया जाता है। उस सामान को खरीदने के नाम पर आपको एडवांस धनराशि देने की बात कहकर आपके मोबाइल फोन पर पे रिक्वेस्ट यूपीआई के माध्यम से भेजी जाती है। तथा अपने को आर्मी पर्सन बता कर एवं आर्मी के फर्जी आई कार्ड आधार कार्ड एम डिस्पैच स्लिप वगैरा भेज कर बेवकूफ बनाने का प्रयास किया जाता है। इस प्रकार वह बहुत ही चालाकी से आप को बेवकूफ बनाकर आपके बैंक खाते से धनराशि को देने की बजाय उल्टा आप के खातों से धनराशि को निकाल लेते हैं।

*OLX के द्वारा फ्रॉड*
ओ एल एक्स पर सामान खरीदते या बेचते समय ओएलएक्स द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें कभी भी किसी व्यक्ति से सामान खरीदने के लिए एडवांस में पेमेंट ना करें। याद रखें यूपीआई पेमेंट करते वक्त यूपीआई पिन का इस्तेमाल केवल धनराशि को देने के लिए किया जाता है ना की धनराशि को प्राप्त करने के लिए । किसी भी पे रिक्वैस्ट को प्राप्त होने पर कभी भी पे ऑप्शन को स्वीकार ना करें उसे रिजेक्ट कर दें, नहीं तो आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो तत्काल उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 या नजदीकी पुलिस स्टेशन/साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। आपके द्वारा समय पर दी गई सूचना ही आप की धनराशि को वापस कराने में मदद कर सकती है

निवेदनः-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हरिद्वार के दिये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
cyber crime cell team Haridwar
1- निरीक्षक मनोज मेनवाल
2- कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई
3- कांस्टेबल अरुण 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *