• October 19, 2024

सट्टा लगाते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

 सट्टा लगाते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देशानुसार जुए एवं सट्टाकारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु कढ़े निर्देश दिये गये हैं तथा पुलिस अधीक्षक महोदयग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के आदेश प्राप्त हुएहै। उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत जुए व सट्टे के
कारोबार के सम्बन्ध में मिली सूचनाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक गंगनहरद्वारा सभी चौकी / हल्का प्रभारियों के साथ थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक कर्म०गणों की टीमें गठित की गई है तथा सभी कोउपरोक्तानुसार उचित दिशा-निर्देश दिये गये है की सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जुए व सट्टे कीसूचना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करेंगे, जिसके क्रम में चेतक 46 में नियुक्त का0 1567 विनोद बर्त्वाल व का0 772 सुरेशद्वारा दिनांक 13.10.2021 को रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुएप्रदीप कुमार पुत्र जीवनराम निवासी म0न0 25 रिक्शा स्टैंड के सामने चन्द्रापुरी रोड़ रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को रिक्शा स्टैंड के सामने चन्द्रापुरी के पासनगदी 1220/-रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 625 / 21धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार करने वाली टीम:*

1. का0 1567 विनोद बर्त्वाल
2.का0 772 सुरेश

*गिरफ्तार अभि0 का नाम पता* /
प्रदीप कुमार पुत्र जीवनराम निवासी म0न0 25 रिक्शा स्टैंड के सामने चन्द्रापुरी रोड़ रुड़की कोतवाली गंगनहर

*बरामद माल का विवरणः*
1. सट्टा पर्ची।
2. पेन।
3. धनराशि 1220/-रु0

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *