• October 19, 2024

उर्जा संयंत्र (मेट्रो FFVL) परिसर चुड़ियाला भगवानपुर में 1800 मीटर 6mm DC केबिल को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 716/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया

 उर्जा संयंत्र (मेट्रो FFVL) परिसर चुड़ियाला भगवानपुर में 1800 मीटर 6mm DC केबिल को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 716/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल (जनपद) हरिद्वार

दिनांक- 12.10.2021 को वादी मुकदमा विश्वास कुमार चौधरी प्रभरी सुरक्षा MFFVPL सौर ऊर्जा संयंत्र चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 11.10.2021 की रात्रि में सौर उर्जा संयंत्र (मेट्रो FFVL) परिसर चुड़ियाला भगवानपुर में 1800 मीटर 6mm DC केबिल को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 716/2021 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया घटना के सम्बन्ध उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया परिणाम स्वरूप कल दिनांक 14.10.2021 को देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खानपुर तिराहा चुड़ियाला रोड़ पर दो व्यक्ति न0- 1- पारूल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- राकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चैक किया गया जिनके कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टो में 200 मीटर केबिलनुमा तार जिसके अन्दर कटे हुए किनारो पर तांबा दिखाई दे रहा है के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पूछताछ अभि0गणः-*
अभि0गणों से पूछताछ करने पर बताया कि साहब दिनाक- 11-10-21 की रात को अपने गाँव चुड़ियाला के सौर ऊर्जा प्लाँट मे जंगल की तरफ से घूसकर यह तार चोरी किया था हमारा साथी सीटू पुत्र प्रमोद जो हमारे गाँव का ही रहने वाला है उसने तार को कटर से काटा था उसके कहने पर ही हम लोग भी चोरी करने गये थे हम पैसो के लालच मे गये थे हमारे साथी सीटू के पास कटर और हमसे ज्यादा तार है हमारे हिस्से में जो तार आया था इस तार को हम लोग आज बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0गण–*
1- पारूल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- राकेश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी सामान का विवरणः-*
1- 25-25 मीटर के चार टुकड़े कुल 100 मीटर केबिलनुमा तार
2- 25-25 मीटर के चार टुकड़े कुल 100 मीटर केबिलनुमा तार
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0स0- 716/2021 धारा 380/411 भादवि
*फरार अभि0 का नाम पताः*
1- सीटू पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-* 1- उ0नि0 बृजपाल सिंह थाना भगवानपुर 2- का0 1321 प्रीतम सिंह
3- का0 873 गुलबहार

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *