• January 11, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

वार्ड 15 कांग्रेस के युवा प्रत्याशी विवेक भूषण विक्की ने की जनता से अपील

 वार्ड 15  कांग्रेस के युवा प्रत्याशी विवेक भूषण विक्की ने की जनता से अपील
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

हरिद्वार सिटी * परिवर्तनरूपी इस चुनाव में परिवार के जन जन से अपील /परिवार के आप तमाम जनता जनार्दन को आपका कांग्रेस प्रत्यासी मैं विवेक भूषण अभिवन्दन करता हूं। 

इस वर्ष के निकाय चुनाव में माताओं बहनों के साथ आप सभी के आशीर्वाद और अभिलाषा से एक कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में वार्ड नं 15 के भविष्य को वर्षों के संघर्ष के बाद संवारने के हर एक संकल्प को आपके साथ मिलकर पूरा करने के लिए संकल्पित हूं। 

यह चुनाव आपके उत्साह से वार्ड नं 15 की दशा और दिशा के परिवर्तन करने का चुनाव है। इस चुनाव में आपको एक शिक्षित, ईमानदार, संवेदनशील, संघर्षशील एवं जनता के सुख- दुख को अपना समझने वाले प्रत्याशी का ही चुनाव नहीं करना है,बल्कि दशकों से सूखे विकास और समृद्धि के लिए क्षेत्र की तस्वीर भी बदलनी है।

इस नेक मुहिम को पूरा करने का महत्वपूर्ण फैसला सिर्फ आपका है। आइए हम सभी परिवार संगठित होते हुए किसी भी दल, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सालों के कुंठा से भरे अविकास की इस बाधा को क्षेत्र से धराशाही करें, और परिवर्तन के अगले वर्षों को एक नए हांथ में सौंप कर क्षेत्र में नया सूर्योदय करते हुए विकास की नई गाथा लिखने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें। 

इस अवसर पर विजेंद्र सिह लवनिल ऋषि आकाश चंद रूपेंद्र हुल्लड़ संस्कार ठाकुर तुषार शर्मा अमित भूषण बृजभूषण निधि भूषण शिखा ठकुर हिमानी शर्मा ज्योति सिह लक्ष्मी सैनी मधु चौधरी आदि उपस्थित रहे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *