मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मनमोहन सिंह जी के निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उन्होंने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वित्त मंत्री समेत सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन ने हम सभी को ह्रदय को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। उनका जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठकर कैसे ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता है, उनका जीवन ये सीख भावी पीढ़ी को हमेशा देता रहेगा।