• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

श्री श्याम वैकुंठ धाम मे श्री अलवर वाले बाबा का जन्म जन्मदिन धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया

 श्री श्याम वैकुंठ धाम मे श्री अलवर वाले बाबा का जन्म जन्मदिन धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज /कमल अग्रवाल 

हरिद्वार : श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम मे पंडित राम गोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा का जन्म जन्मदिन ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ यज्ञ अनुष्ठान के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परम विभूषित श्री महंत 1008 श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा महाराज इस संसार को भक्ति मार्ग से भगवान श्री हरि के चरणों में शरणागत करने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे उनका तपोबल आज भी श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर तथा सभापुर दिल्ली दरबार व अन्य स्थानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है भक्त अपने दुख दर्द कष्ट संकट दूर करने की अर्जी बाबा जी के चरणों में लगाते हैं बाबा जी के दरबार आते हैं और उनकी मन्नत मानोइच्छा पूर्ण होने पर हंसते गाते अपने घर की ओर जाते हैं

परम पूज्य गुरुदेव पं राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी इस संसार को सत्य की राह दिखाने वाले संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगाने वाले पावन त्याग मूर्ति संत थे वे सूक्ष्म रूप से आज भी हम लोगों के बीच विद्यमान है उन्हीं की कृपा से भक्तों के दुख दर्द कष्ट दूर हो रहे हैं बाबा जी के भजनों की धुन में मस्ती से नाच गा रहे हैं अपना जीवन यापन कर रहे हैं सभी लोगों पर बाबा जी की कृपा बनी हुई है ऐसे गुरु भगवान को हम बारम्बार नृत्मस्तक होकर प्रणाम करते हैं सतगुरु के दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं परम पूज्य सतगुरु देव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा इस पृथ्वी लोक पर अखंड ज्ञान की गंगा थे भक्तों को सत्य की राह दिखाने वाले सच्चे पथ दर्शक थे उनके ज्ञान रूपी गंगा आशीर्वाद की छाया मे भक्तों का जीवन सुख समृद्धि और खुशहाल तृप्ति मन है भक्तों की आस्था और श्रद्धा निरंतर दरबार में बढ़ रही है यह बाबा जी के श्री चरणों का ही प्रताप है कि जो भी उनके दर पर आता है खुशियों की झोलियां भर कर जाता है

इस अवसर पर बोलते हुए ज्योतिषाचार्य परम पूज्य श्री राजेश ओझा ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी ज्ञान त्याग तपस्या की एक पवन मूर्ति थे ऐसे सतगुरु के चरणों में हम बारम्बार प्रणाम करते हैं

परम पूज्य गुरुदेव इतने दयावान और भक्तों के हितकारी है कि आज भी उनकी पुकार सुनकर उनके कष्ट हरने दौड़े चले आते हैं परम पूज्य गुरुदेव त्याग एवं ज्ञान का सूर्य बनकर भक्तों के मन में ज्ञान का दीपक जला रहे हैं और सुख शांति समृद्धि के रूप में अपनी कृपा भक्तजनों पर बरसा रहे ऐसे सतगुरु के चरणों में बारम्बार प्रणाम इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज श्री महंत दुर्गा दास महाराज स्वामी ज्ञान दास महाराज महंत सतीश गिरी महाराज स्वामी कपिल मुनि महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत गंगा दास महाराज स्वामी रामानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *