भारापुर के प्रांगण में इफको द्वारा हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन किया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार के ब्लॉक रूड़की के बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड,भारापुर के प्रांगण में इफको द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव तथा विशेष अतिथि श्री सतीश कुमार जी , उपमहाप्रबंधक ( विपणन) इफको राज्य कार्यालय देहरादून रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री पुष्कर सिंह पोखरिया जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड,जनपद हरिद्वार ने रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग से होने वाले भूमि एवं मानव स्वास्थ्य संबधी कुप्रभावों की जानकारी साझा की। तथा किसानों को इसके विकल्प के रूप में नैनो यूरिया प्लस तरल एवं नैनो डीएपी तरल उपयोग करने के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राम भजन सिंह, उप महाप्रबंधक (विपणन) इफको हरिद्वार ने इफको की किसान कल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी किसानों के बीच साझा किया। इन्होंने बताया कि किसान यदि नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी तरल खरीदते हैं तो उन्हें प्रति बोतल रु दस हज़ार, अधिकतम बीस बोतल की खरीद पर रु दो लाख तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा एक वर्ष के लिए हो जाता है ।
श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, देहरादून ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी तरल सागरिका तरल के प्रयोग के समस्त लाभों एवं उत्पादन बढ़ोत्तरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की। ड्रोन के द्वारा भी स्प्रे से हो रहे लाभों की जानकारी दी । जिस पर सभी किसानों ने सहमति जताई।
इसके पश्चात श्री सतीश कुमार जी, उपमहाप्रबंधक विपणन, राज्य कार्यालय इफको देहरादून ने किसानों को इफको के समस्त उत्पाद जैसे नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी तरल, सागरिका तरल, जल घुलनशील उर्वरकों के प्रयोग विधि एवं होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। जैव उर्वरक एन पी के कंसोर्टिया के प्रयोग विधि एवं इसके महत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों के भूमि की उर्वरा शक्ति को संरक्षित करने के उपाय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में इफको ए जी टी श्री प्रियांश दीक्षित ने सभी अधिकारियों एवं सभी किसानों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर समिति के सचिव श्री ओमकार इफको एम डी ई श्री प्रवेंद्र वर्मा आशीष कुमार आंकिक श्री अरुण श्री मति रीना नितिन ब्रजपाल सुरेश रोड जी व लगभग 55 किसानों ने प्रतिभाग किया।