02 माह पूर्व रात्रि गश्त में तैनात होम गार्ड के सर पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने वाले को पकड़ा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली रानीपुर * घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद*दिनांक 14-15.10.2024 को कोतवाली रानीपुर से शिवालिक नगर जे0के0टी0 कलस्टर रात्री गश्त मे तैनात हे0का0 347 कुन्दन सिंह व हो0गा0 विक्रम सिंह को तैनात किया था समय करीब 3.30 प्रातः दोनो कर्मगणों द्वारा चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी मे आने वालो को चैक करने हेतु रोका दोनो कर्मगण दोनो अज्ञात व्यक्तियो से पूछताछ करने लगे व कर्मगणो द्वारा फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो मोबाईल मैं खीचने लगे पकडे जाने के डर से दोनो ने पुलिस कर्मगणो पर रोड से हमला कर दिया था जिससे होम गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया था पुलिस वाले का मोबाईल लूटकर चोरी का ई- रिक्शा छोडकर मौके से स्कूटी लेकर फरार गये इस प्रकार दोनो अज्ञात चोरो के द्वारा दि0 14-15.10.2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल नि0 म0न0 18 टिबडी रानीपुर हरिद्वार के ई-रिक्शा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 418/24 धारा 303(20 बीएनएस तथा पुलिस कर्मगणो के साथ चैकिंग के दौरान की गयी वारदात के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर हे0का0 347 कुन्दन सिंह द्वारा मु0अ0सं0 419/24 धारा 35 (1) A, 106, 109, 12(2), 309(4), 132 BNS पंजीकृत के अभियोग पंजीकृत करवाये गये ।
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये व लगातार फरार रहने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50000/-रू (50 हजार रुपए) का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान ASP महोदय सदर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुये कल दिनांक 10.12.2024 को STF देहरादून व रानीपुर पुलिस टीम व CIU हरिद्वार के तकनीकी सहयोग से संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना पर मोहल्ला कडच्छ से अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरि0 उम्र 21 वर्ष को अन्तर्गत धारा 35(1)A,106,109,12(2),309(4),132 BNS व अभियोगो मे धारा 3(5) BNS की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त को उसके जुर्म धारा उपरोक्त से अवगत कराकर हस्व कायदा दि0 10.12.24 को समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है व प्रकाश मे आये इसके साथी 50000/- रू के ईनामी कुख्यात अपराधी साबिर पुत्र आरिफ नि0 अहबाब नगर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
अभियुक्त अंशुल उपरोक्त ने विस्तृत पूछताछ में बताया कि कक्षा 02 तक पढा हू पिता स्व0 खीम सिंह की मृत्यु के बाद गलत संगत मे पड गया। साबिर से मेरी पिछले कई सालों से दोस्ती है हम दोनों शराब पीने व अन्य नशा करने के आदी हैं हम साथ मे नशा करते थे। मुझे कम पढा लिखा होने के कारण कहीं काम नही मिल रहा था। मैने कुछ समय सिडकुल मे काम किया लेकिन वहां पर अच्छी तनखाह न मिलने के कारण मैने वहां काम छोड़ दिया था ।फिर मे साबिर के साथ रहने लगा उसने मुझे कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने की बात बताई साबिर को भी अपने उपर लगे केसो को लड़ने के लिये पैसो की जरूरत रहती थी । मैं उसके साथ रहके नशा करने के लिये तथा लालच मे आकर छोटी मोटी चोरियां करने लगा। इस दौरान हम कभी पकड़े नही गये। दीपक साबिर का दोस्त है।
दिनांक 14/10/2024 की रात को मे अपने दोस्त साबिर के साथ स्कूटी से अहबाब नगर से टिबड़ी गये वहां से हमने एक ई रिक्शा जो घर के बाहर खड़ा था चोरी किया तथा उसको चोरी कर हम दोनो उसी रात दिनांक 15.10.2024 को बी0एच0ई0एल0 होते हुये शिवालिक नगर पहुंचे इस दौरान स्कूटी साबिर चला रहा था तथा मे चोरी का ई रिक्शा चला रहा था ।जब हम दोनो शिवालिक नगर से देवनगर सिडकुल की तरफ एक कच्चे रास्ते पर जा रहे थे तो तभी हम पर शक होने पर दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से हमारे पीछे लगे तथा उनके द्वारा पीछे से आकर आवाज देकर देवनगर के पास हमे रोका और वे हमसे पूछताछ करते हुये कागज दिखाने को कहने लगे तथा उनमे से एक ने मेरी व मेरे आधार कार्ड की फोटो भी खिंची और हमे थाने ले जाने की बात करने लगे इतने मे साबिर को लगा कि हमारी पहचान हो जायेगी और हम पकड़े जायेगे तो उसने अचानक स्कूटी की डिक्की मे पहले से रखी लोहे की राड जो हमने पकड़े जाने पर अपने बचाव के लिये रखी होती थी को निकालकर एक पुलिस वाले के सिर पर जान से मारने की नियत से वार कर दिया जिसने हेलमेट पहना था उसके बाद साबिर ने दूसरे पुलिस वाले पर भी जान से मारने की नियत से राड से कई बार सिर व चेहरे पर हमला किया इस पर मैने भी साबिर का साथ देने के लिये दोनो पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिनमे से एक पुलिस वाला हमारे हमले मे घायल व लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया था इसी दौरान हमने उस पुलिस वाले की जेब से उसका फोन लूट लिया क्योकि उस मोबाइल मे उसने मेरी तथा मेरे आधार कार्ड की फोटो खिंची थी तथा फिर हम दूसरे पुलिस वाले को मारने दौड़े व उस पर भी पथराव किया साबिर उसके पीछे लोहे की राड लेकर दौड़ा फिर उसके शोर मचाने पर हम दोनो पकड़े जाने के डर से चोरी का ई रिक्शा वही छोड़कर स्कूटी से भाग गये।
अभियुक्त की निशादेही पर आज दि0 11.12.24 को देवनगर के क स्थान से घटना मे प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त-*अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरि0 उम्र 21 वर्षअभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*मु0अ0सं0 418/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 कोत0 रानीपुर
2-मु0अ0स0 419/24 धारा 35(1)A,106,109,12(2),309(4),132, 3(5) BNS BNS कोत0 रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी-*एक अदद लोहे की रॉड- सम्बन्धित मु0अ0सं0 419/24 थाना रानीपुर
पुलिस टीम-*
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2-उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3- हे0का0 262 जितेन्द्र चौधरी कोतवाली रानीपुर
4-का0 1114 संजय रावत कोतवाली रानीपुर
5-का0 1158 राजेन्द्र रौतेला कोतवाली रानीपुर
*STF टीम देहरादून-*
निरीक्षक अब्दूल कलाम, STF टीम देहरादून
2-उ0नि0 विद्या दत्त जोशी, STF टीम देहरादून
3- हे0का0 संजय, STF टीम देहरादून
4-का0 मोहन असवाल, STF टीम देहरादून
CIU टीम हरिद्वार-*निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली
प्रभारी SOG हरिद्वार मय टीम