• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया

 निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

हरिद्वार : महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मायापुर स्थित कार्यालय में किया गया, जिसमें निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा सरकार को हरिद्वार के व्यापारियों को कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक क्यों नहीं हुई, इसका जवाब देना होगा। हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई डकैती का मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, महिलाओं के साथ हुई चैन स्नैचिंग से महिलाओं में असुरक्षा की भावना हैं इन सब सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा।

पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में जनता महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को करारा जवाब देगी। पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करेगा। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता अपने वार्ड से पार्षद प्रत्याशी का आवेदन करें उसे अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ के कांग्रेस जन के नामों की सूची आवेदन के साथ संलग्न करें।

वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि कांग्रेस निश्चित ही बहुमत के साथ हरिद्वार निकाय चुनाव में बोर्ड बनाएगी। एडवोकेट सुभाष त्यागी और निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा कारिडोर योजना के माध्यम से हरिद्वार की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है जिसे हरिद्वारजन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह है जिसके बल पर कांग्रेस एक बार फिर हरिद्वार में मेयर के साथ ही बहुमत से बोर्ड बनाएगी।

श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं है और बेरोज़गारी दर लगातार बढ़ रही है।

बैठक में मुख्य रूप से ब्लाॅक अध्यक्ष विकास चंद्रा नितिन यादव अमित नौटियाल डा.सुशील शर्मा तरूण व्यास चौधरी बलजीत सिंह निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ विवेक भूषण विक्की नितिन कश्यप मोहन राणा सी.पी सिंह बी.एस तेजियान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *