मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
ऋषिकेश * क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, वंचितों एवं शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का समाजिक न्याय हेतु किया गया संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने समाज से छूआछूत समेत कई प्रथाओं को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डॉ अम्बेडकर अपने कार्यों से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। इसलिए उनके पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बाबा साहेब के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, शिवकुमार गौतम, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारचा, राजेश दिवाकर कपिल गुप्ता, दीपक जाटव, राधे जाटव, देवदत्त शर्मा, जयंत किशोर, माधवी गुप्ता, सुभाष जायसवाल, राजू नरसिम्हा, नंदकिशोर जाटव, रमेश आहूजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ की पुष्पांजलि अर्पित)
ऋषिकेश । बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार एवं राज्य सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार कृष्ण कुमार सिंघल प्रदीप कोहली शंभू पासवान दिनेश रावत निर्मला उनियाल पुनीता भंडारी रिंकी राणा सुमन रावत पूनम डोभाल मनोरमा ममता सकलानी शिव कुमार गौतम राजेश कोठियाल राम कैलाश अनिल रावत आदि उपस्थित रहे।