विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दी विकास की बड़ी सौगात
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
ज्वालापुर विधानसभा * ज्वालापुर विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले ज्वालापुर के विधायक इंजी रवि बहादुर ने रविवार को ग्राम मीरपुर मुवाजरपुर में ग्रामवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार जिला योजना से लगभग 12 लाख रुपये के लागत से बने वाली सड़क का विधायक ने विकास कार्यों का शिलान्यास एवं ग्रामीण जनों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया
इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों से वार्ता कर समस्याओं को सुना और उनका जल्द निस्तारण करने का अस्वासन दिया । सोमवार को विधायक ने बताया कि गांव मीरपुर मुवाजरपुर में कोई वर्षो से टूटी सड़को को बनवाने का प्रस्ताव भेजा था सड़क बहुत ही खराब हालत में थी और स्कूल के बच्चों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था
इस दौरान विधायक को ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया । विधायक इंजी रवि बहादुर ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया है कि कुंजी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा । इसके अलावा गांव में पानी नाली पुलिया बिजली जैसी समस्याओं को भी जल्द दूर कनरे का अस्वासन दिया गया ।
इस दौरान ग्राम प्रधान विमल कुमार उप प्रधान विनीत चौहान महरूफ सलमानी उमेश कश्यप रवि कश्यप सचिन सैनी हसीन अली शमीम नदीम अली शहजाद अली नूर आलम तनवीर अमन चौहान बाबू कश्यप नसीम मांगेराम प्रधान जुनैद राणा आदि उपस्थित रहे।