हरिद्वार पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों को दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग करने को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 01.12.24 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकी हर की पैडी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तगणों को रोक कर चेक करने पर कब्जे से चोरी करने के उद्देश्य से 01-01 अदद ब्लेड कटर नाजायज बरामद हुआ पूछताछ करने पर चोरी करने के उद्देश्य से वहाँ आना प्रकाश में आया।
अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभि0गण–*
1. राजू पुत्र गंगा राम निवासी-10 नम्बर ठोकर धोबीघाट वैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार
2. शशी कुमार पुत्र रतन कुमार निवासी-तिलहेडी थाना देवरिया जिला गिरडीह झारखण्ड
3. कृष्ण पुत्र श्यामलाल निवासी- 10 नम्बर ठोकर धोबीघाट बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार
4. राकेश पुत्र रमेश निवासी-10 नम्बर ठोकर धोबी घाट बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार
*पुलिस टीम–*
1. अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूडी
2. हेड कानि0 202 संजयपाल
3. कानि0 1053 मान सिंह
4. कानि0 888 महेन्द्र को0नगर हरिद्वार