• November 13, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान : प्रवेश कुमार

 जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान : प्रवेश कुमार
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

बागपत उत्तर प्रदेश * बागपत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सिवान एवं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें डी० ए० वी० विद्यालय के कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों ने अध्यापक श्री दिनेश दत्त के नेतृत्व में 39 वें राष्ट्रीय नेत्र दान पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।जिसमें छात्रों द्वारा आँखों की महत्ता व नेत्रदान विषय पर प्रकाश डाला गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से ईशिका मानव ने प्रथम स्थान और कक्षा ग्यारहवीं से अर्जुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से अनुभव जैन ने प्रथम और कक्षा ग्यारहवीं से वैष्णवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लायंस क्लब के मंडलीय सलाहकार एवं जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव लायन अभिमन्यु गुप्ता व जिला रेड क्रॉस समिति के सभापति लायन पंकज गुप्ता मंडलीय चेयरपर्सन उपस्थित रहें।उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान से एवं उपहार प्रदान कर प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने बोलते हुए कहा कि आँखों का जीवन में बहुत महत्व है।अतः उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि अपने नेत्र अवश्यसभांवी रूप से दान करें व दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। ताकि आपके बाद आपके नेत्र दूसरों के जीवन को प्रकाशित कर सकें।

संस्था के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार ने लायंस क्लब के मंडलीय सलाहकार जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव लायन अभिमन्यु गुप्ता जी को तुलसी पौधा भेंट कर धन्यवाद के उद्गगार प्रकट किये व लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के उत्तम कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। अध्यापक श्री दिनेश दत्त जी ने बहुत ही सुन्दर व उत्तम प्रकार से कार्यक्रम का संयोजन किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *