कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मरचूला बस दुर्घटना के घायलों से हल्द्वानी अस्पताल में की मुलाक़ात
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
हल्द्वानी / प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या ने मरचूला बस दुर्घटना के घायलों से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना
इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने घायलों के परिजनों का ढांढस बंधाया और आश्श्वत किया कि सरकार हर परिस्थिति में पीड़ितों के साथ है।
इसके उपरांत मंत्री रेखा आर्या ने घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स से पीड़ितों की जानकारी ली और घायलों का उत्तम से उत्तम उपचार करने हेतु निर्देशित किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह दुर्घटना पूरे उत्तराखंड वासियों के लिये बेहद हृदयविदारक घटना है और पीड़ितों को इस से उभरने में काफी समय लगेगा।
दुर्घटना के दोषियों पर कार्रवाई के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा मुख्यमन्त्री के आदेशों के बाद दो ज़िलों के एआरटीओ अधिकारियों को निलम्बित किया गया है और हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये गए हैं। सरकार की कोशिश है कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना कभी ना घटे और इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
मंत्री रेखा आर्य के दौरे के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी अस्तपाल के चिकित्सक कमल रावत, भारत वल्डिया और अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे।