मादक पदार्थों के धंधे में संलिप्त 03 आरोपियों को धऱ दबोचा कब्जे से बरामद हुआ 25.80 ग्राम अवैध स्मैक
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक-31/07/2024 को दौराने चैकिंग स्थान जोगिया मंडी में मनोहर के घर के पास बनी सीढियो से संदिग्धता प्रतीत होने पर तीन आरोपियों को 1-आलोक गुसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार 2-गौरव गोसाई पुत्र श्री चंद प्रकाश निवासी उपरोक्त, 3-चिराग शर्मा पुत्र श्री करण शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को 25.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया ।आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
1-आलोक गुसाई पुत्र चंद प्रकाश निवासी सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ।
2-गौरव गोसाई पुत्र श्री चंद प्रकाश निवासी उपरोक्त ।
3-चिराग शर्मा पुत्र श्री करण शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी* 25.80 ग्राम अवैध स्मैक अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संजीव चौहान
2-अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूड़ी
3-हे0कां0 202 सजयपाल
4-कांनि0 333 भूपेंद्र गिरी
5-कांनि 855 खुशी राम