नाबालिक के अपहरणकर्ता को धर दबोचा, नाबालिक सकुशल बरामद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना भगवानपुर * दिनांक 10/07/24 को वादी निवासी थाना भगवानपुर द्वारा खुद की नाबालिग पुत्री का घर से बिना बताये रात्री में कही चले जाना व घर वापस ना आने के सम्बन्ध में दी तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-557/024 धारा-137(2) बीएनएस 2023 पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर मुखबिर तंत्र की मदद से नाबालिक के अपहरणकर्ता आरोपी सलमान S/O राशिद R/O पिलखनतला PS मण्डी जिला सहारनपुर उ0प्र0 को माड़ी चौक थाना भगवानपुर से दबोच कर नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया नियमाअनुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता अभि0* सलमान S/O राशिद R/O पिलखनतला PS मण्डी जिला सहारनपुर उ0प्र0
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 सन्तोश सेमवाल
2-है0कानि0 सुधीर चौधरी
3-म0पीआरडी रीना चौहान