• September 20, 2024

चोरी की ट्रॉली/ट्रैक्टर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

 चोरी की ट्रॉली/ट्रैक्टर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
Sharing Is Caring:

रुड़की कोतवाली (जनपद हरिद्वार)

दिनांक 25/9/2021* को श्री गुलशन त्यागी पुत्र श्री यशपाल सिंह त्यागी निवासी त्यागी डेरी सिविल लाइन रुड़की द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की *दिनांक 22/9/2021* को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी डेयरी के बाहर से खाली ट्राली (ट्रैक्टर की ट्राली) चोरी कर ली गई है इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर *मुकदमा अपराध संख्या 635/21 धारा 379 आईपीसी* पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तत्पश्चात गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए एवं मैनुअली तरीके से खोजबीन का प्रयास किया गया। इसी क्रम में दिनांक 26/9/2021 की रात्रि मुखबिर की सूचना पर चोरी की ट्रॉली को मय एक ट्रैक्टर (जिससे टोचन करके ट्राली को चुराया गया था) के अभियुक्त गण
*१.संजीव पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना भरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश* *२.निशू पुत्र छोटन निवासी ग्राम हथियातल थाना मंगलोर जिला हरिद्वार* के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया किया गया जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी*
१. एक खाली ट्रॉली (चुराई हुई)
२. एक ट्रैक्टर (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
*पुलिस टीम*
१.प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा
२.व०उप०निरी० दीप कुमार
३.उप निरीक्षक राजेंद्र पवार
४.कांस्टेबल राजेश देवरानी
५.कांस्टेबल प्रदीप सिंह
६.कांस्टेबल विनोद चपराना

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *