• September 20, 2024

लक्सर में फ्लाईओवर बनने के बाद से ही अंडर बाईपास की मांग उठने लगी थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है।

 लक्सर में फ्लाईओवर बनने के बाद से ही अंडर बाईपास की मांग उठने लगी थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है।
Sharing Is Caring:

(  राजेश लाम्बा ) जनपद हरिद्वार
लक्सर में फ्लाईओवर बनने के बाद से ही अंडर बाईपास की मांग उठने लगी थी जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है लक्सर व्यापारियों ने लक्सर उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी विधायक सांसद सीएम सभी को पत्र देकर इस समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी भी पटल से इस पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है थके हारे व्यापारियों ने आज लक्सर रेलवे लाइन के नजदीक धरना दे दिया व्यापारियों का कहना है कि अंडर बाईपास की फाइल अधिकारियों के दफ्तरों में धूल चाट रही है लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है रेलवे लाइनों के बीच से अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे बुजुर्ग विकलांग सभी को लाइन पास करनी पड़ रही हैं कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं धरने पर बैठे व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी जब मामले की जानकारी लक्सर उपजिलाधिकारी को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले का हल जल्दी ही निकालने की बात कही और व्यापारियों को समझा-बुझाकर धरने से उठा दिया लक्सर उपजिलाधिकारी ने कहा है कि रेलवे विभाग व अन्य संबंधित विभागों के साथ जल्दी एक बैठक बुलाकर वार्ता की जाएगी और लक्सर में समस्या बनी अंडर बाईपास की मांग का हल निकाला जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *