ईश्वर की प्राप्ति गुरु चरणों से ही सम्भव वरिष्ठ कोतवाल ÷ कालीचरण महाराज
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ श्री अलकनन्दा घाट पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर गुरु चरण पावनता प्रदान करने वाली भक्तों की निधि है जिसके माध्यम से भक्तजन धर्म कर्म के मार्ग से ईश्वर तक पहुंचते हैं
इस संसार में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है भक्तों के लिए इस कलयुग में गुरुजन ही ईश्वर की प्रतिमूर्ति है इस पावन धरा पर कदम कदम पर भक्त जनों को मां गंगा के साथ-साथ चलते फिरते तीर्थ के दर्शन भी होते हैं जो भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए गुरु के रूप में धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर से जोड़ते हुए कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु सत्य का बोध कराते हुए सत्य मार्ग से धर्म कर्म से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाते हैं इस सृष्टि में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है गुरुदेव नमस्तुते नमस्तुते नमस्तुते