• September 20, 2024

श्री बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई तेज केदारनाथ में भी अपराह्न से रूक-रूक कर बारिश शुरू

 श्री बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई तेज केदारनाथ में भी अपराह्न से रूक-रूक कर बारिश शुरू
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ धाम/ श्री केदारनाथ धाम ÷ श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हप्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है।

आज बृहस्पतिवार प्रात: से श्री बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गये। दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी।फिर दोपहर में बारिश थम गयी।

 आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी। तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए।

बदरीनाथ धाम में दूर चौटियों पर बर्फ आयी है लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है।

जबकि श्री केदारनाथ में आज सुबह से बादल छाये रहे अपराह्न को श्री केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *