• September 19, 2024

ऋषिकेश शहर के नवनियुक्त कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए

 ऋषिकेश शहर के नवनियुक्त कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए
Sharing Is Caring:

 

 अर्चित अग्रवाल (उत्तराखंड)

ऋषिकेश 25 सितंबर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज ऋषिकेश शहर के नवनियुक्त कोतवाल महेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए l
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रारंभिक केंद्र है, यहीं से यात्रा प्रारंभ होती है यात्रा शुरू होने से ट्रैफिक बढ़ जाता है इसलिए बाहर से आने वाले यात्रियों को एवं शहर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर यातायात को सुव्यवस्थित संचालित किया जाए l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि बाहर से अनेक लोग रेहड़ी ठेली लगाने वाले भी आते हैं उनका सत्यापन किया जाए, जिन स्थानों पर नशे के बिक्री के केंद्र हैं उन्हें चिन्हित किया जाए ताकि नशावृत्ति पर भी रोक लगाई जाए युवा नशावृत्ति की ओर अधिक आकर्षित हो रहा है उन्हें इस जहर से बचाने की आवश्यकता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि आस्था पथ एवं गंगा के किनारे पर अनेक असामाजिक गतिविधियां होती है वहां पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां वहां पर संचालित ना हो।
इस अवसर पर शहर कोतवाल महेश जोशी ने श्री अग्रवाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर के अंदर यातायात एवं कानून व्यवस्था को लेकर वह पूरी क्षमता व दक्षता के साथ कार्य करेंगे l

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *