• March 16, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी जमीन की खरीद फरोग कर ठगी करने वाला गिरोह का नटरवाल

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

थाना खानपुर ÷ दिनांक 13-05-2024 को थाना खानपुर वादी वसीम अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर ने सेठ जी उर्फ रोमी चौहान, मुर्तजा कय्यूम, शाबीर अली, द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद फरोख करना व 15 लाख रुपये हड़पने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। 

थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सुसंगतत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करवाया तथा मामले की जांच स्वंय के निकट पर्यवेक्षण में शुरू कर सभी कड़ियों की गहनता से अन्वेषण करवाया ।

साक्ष्यों के आधार पर पाया कि ÷ 

1-मुर्तजा निवासी ग्राम जटबहादुरपुर

2-कय्यूम पुत्र शाबीर अली

3-शाबीर अली नि0-मुकरपुर,

4-सेठ जी उर्फ रोमी चौहान निवासी सोनालीपुरम रुड़की हरिद्वार के रहने वाले तथा गैंग बनाकर अपराध करते है, जो आमजनता के भोले भाले लोगों को जमीन खरीद फरोख कर निवेश करने व लाभ अर्जन के लुभावने दिखाते है ।

स्वंय जमीन खरीद फरोख में पार्टनरशिप करते है तथा जमीन का सौदा करते हैं तथा मोटी रकम लेकर सहयोगी पैसे लेकर धोखाधड़ी करते हैं तथा धमकी व डराकर लोगों के पैसे वापस नहीं देते है।

उपरोक्त क्रम में रोमी चौहान पुत्र एन्थोनी चौहान निवासी सोनालीपुरम म0न0 411 आई0आई0टी0रुडकी हरिद्वार को पकड़ा गया । आवश्यक पूछताछ कर आरोपी ने स्वीकार कि वह फर्जी ग्राहक बनकर लोगों के साथ गैग बनाकर षडयन्त्र करते हुए ठगी करते है । अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के मा0 न्यायाल पेश किया गया है, गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है । 

 *नाम पता आरोपी* 

रोमी चौहान पुत्र एन्थोनी चौहान निवासी सोनालीपुरम म0न0 411 आई0आई0टी0रुडकी हरिद्वार।

*बरामदगी-*

चिल्ड्रन नोट 10 गड्डियो ,नोट पैड डायरी तथा 500 रुपये के 04 नोट कुल 2000 रुपये 

 बिल बाउचर पीली धातु की 02 चेन 03 जैन्टस अंगूठी व 01 हाथ का कडा।   

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 श्री मनोहर सिंह रावत –थानाध्यक्ष खानपुर

2-उ0नि0 प्रवीण रावत –विवेचक /चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर

3- कानि0 अरविन्द रावत

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *