• July 27, 2024

श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न

 श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार/ कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ श्री राम कथा के पावन श्रवण करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त हो जाते हैं महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन हरिद्वार श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन 7 मई से 14 मई तक बड़े ही धूमधाम के साथ अति पावन वातावरण में संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुई

इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीश दास उदासीन जी महाराज ने कहा श्री राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के सभी संताप समाप्त कर देता है साथ ही उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम लिखने से जब पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने और सुनने से यह मानव जीवन भी धन्य हो सकता है और राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो सकता है अगर आवश्यकता है तो मन में राम नाम धारण करने की

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार है जिसने राम का नाम भजा वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री राम के चरणों में विलीन हो गया उसकी गाथाये सदा सदा के लिए अमर हो गई

इस पावन अवसर पर एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआ जिसमें संत पंच परमेश्वर पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की ब्राह्मण शील जमात विंध्यवासिनी माता के महंत के साथ-साथ अनेको गण मान्य विभूति तथा अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के संत महापुरुषों ने इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में भाग लिया तथा आयोजित भंडारे मे भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *