परम पूज्य सप्तम पीठाधीश्वर स्वामी मुक्तानन्द गिरी जी महाराज की पावन पुण्यतिथि मनाई
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ श्री भोलानंद सन्यास आश्रम में आश्रम के पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी तेजसानन्द गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हाल ही में 7 मई 2024 को श्री भोलानंद सन्यास आश्रम में भोलानंद सन्यास आश्रमों के प्रथम संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी भोलानंद जी महाराज की 96 पावन पुण्यतिथि हजारों संत महापुरुषों के विशाल भंडारे के साथ-साथ विशाल शोभा यात्रा वह श्रीमद् भागवत जैसी पावन कथा आयोजित कर मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्री तेज सानन्द गिरी जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का कार्य भक्त जनों को धर्म के मार्ग से कल्याण की ओर ले जाना है
संत महापुरुष यज्ञ अनुष्ठान भंडारे के माध्यम से भक्तजनों को ईश्वर से जोड़ते हुए कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कराते हैं
इस अवसर पर कोलकाता दक्षिणेश्वर से पधारे भक्त श्री अम्लान चक्रवर्ती श्रीमती रीता चक्रवर्ती स्वदेश शहा सुमन शहा आदि ने परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री मुक्तानंद जी महाराज की पावन पुण्यतिथि पर आश्रम में संत भक्त भंडारे का आयोजन किया