• March 15, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून द्वारा अयोजित प्रेरण कार्यक्रम आयोजित

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

देहरादून ÷ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून में मॉडल अध्ययन केंद्र 11000 द्वारा एक प्रेरण कार्यक्रम 2024 अयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरुप मंच का संचालन करते हुए श्री नरेंद्र जगूडी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

प्रेरण कार्यक्रम में प्रभारी निदेशक डॉ सुभाष रमोला द्वारा दूरस्थ शिक्षा में हो रहे हैं अभूतर्पूव परिर्वतन के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि छात्रों को अधिक से अधिक मात्रा में अध्ययन सामग्री के साथ-साथ अपनी शिक्षा के स्तर को बढाने की बात कर, नई शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय कि अध्ययन सामग्री को बनाया गया एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थीयों के लिये ऑन लाईन माध्यम से भी अध्ययन सामग्री को बेवसाईट में अपलोड कर छात्रों के लिये और सुविधाजनक किया गया है।

कार्यक्रम में शिक्षार्थियों को सम्बोधित कर सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री अनिल कन्डारी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के रूप में एक नया आयाम पेश कर रहा है जो कि सुदृढ समाज के लिए बहुत उपयोगी है।

उन्होंने ने कहा दूरस्थ शिक्षा में शिक्षार्थियों की अहम भूमिका है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा में नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।

शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षार्थियों को सम्बोधित कर सहायक प्राध्यापक डॉ भावना डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठयक्रमों के साथ-साथ स्वअध्ययन सामग्री की जानकारी देते हुए , सभी शिक्षार्थियों को संचालित पाठयक्रमों में होने वाले सत्रीय कार्य की सम्पूर्ण जानकारी दी ।

राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देते हुए सुनील नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए उपयोगी है । उन्होंने सभी शिक्षार्थियों को स्वयंसेवी बनने के गुरुमंत्र भी बताए । 

कार्यक्रम के प्रश्नोंत्तर सत्र में श्री बृजमोहन खाती ने शिक्षार्थियों के प्रवेश ,सत्रीय कार्य, विश्वविद्यालय सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर दिए । इसी के साथ कार्यक्रम को संपन्न करते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री गोविंद रावत जी द्वारा गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विधिवत कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में अजय सिंह ,अरविन्द कोटियाल , सी.बी. पोखरियाल,चेत बहादुर थापा,अभिषेक आदि समस्त लोग उपस्थित थे ।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *