• July 27, 2024

दुष्कर्म के दो मामलों और छात्रा से छेड़छाड़ के एक मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान 

 दुष्कर्म के दो मामलों और छात्रा से छेड़छाड़ के एक मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान 
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

देहरादून/ ऋषिकेश ÷ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के महिला के साथ दुराचार व दुर्व्यवहार वाले अलग अलग तीन मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रथम प्रकरण – जिसमें बुल्लावाला के एक स्कूल में में दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा गुप्तांगों से छेड़छाड़ व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड से वार्ता करते हुए उक्त शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है तथा इस प्रकरण में गंभीरता से जांच करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

मामले में आयोग के अध्यक्ष को कुसुम कंडवाल ने कहा कि पीड़िता के साथ गलत बर्ताव व मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध जांच करते हुए अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व उक्त पीड़ित बालिका की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। 

वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दून में दुष्कर्म के पंजीकृत दो अन्य मामलों 

1. रायपुर निवासी युवती को नौकरी में रखने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

2. सहस्त्रधारा निवासी महिला से दुष्कर्म का वीडियो पति को भिजवाने के मामलें 

में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दोनों मामलों में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए देहरादून को उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कड़ाई से एक्शन लेने व पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर क्षेत्र के मामले में नियुक्त आईओ रजनी चमोली ने जानकारी दी कि पीड़िता ढाई माह की गर्भवती है जिसका मेडिकल किया जा रहा है तथा परसो तक पीड़िता के कोर्ट बयान दर्ज करा दिए जाएंगे साथ ही आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।।

वही थाना राजपुर में पंजीकृत मामले की आईओ भावना बिरला द्वारा जानकारी दी गयी कि कल पीड़िता का मेडिकल करा कर जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे और दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित साइबर अपराध के दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *