• September 20, 2024

नहर पुल पर SST टीम ने जप्त की 1,77,100 रुपए की धनराशि

 नहर पुल पर SST टीम ने जप्त की 1,77,100 रुपए की धनराशि
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

कोतवाली मंगलौर ÷ दिनाँक 16.04.2024 को एसएसटी टीम द्वारा चैक पोस्ट नहरपुल मंगलौर में संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान कार बीएमड्बल्यू को चैकिंग हेतु रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर डैस्कबोर्ड से बरामद धनराशी की गिनती की गयी तो कुल धनराशी 1,77,100/- रुपये (एक लाख सतत्तर हजार सौ रुपये) मिली। पूछताछ कर उक्त बरामद धनराशी के सम्बन्ध में कागज मांगे गये तो चालक दीपक किसी भी प्रकार के कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे पाया। 

मौके से चालक को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों से भली-भांति अवगत कराते हुए चालक बरामद कुल धनराशी रु0 1,77,100/- को कब्जे पुलिस लेकर कोतवाली मंगलौर में जमा कर दिया गया है।

 *S.S.T. टीम का विवरण-*

1- डा0 राहुल कौशिक (प्रभारी) 

2- अपर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह राठी 

3- हो0गा0 अमरपाल

4- विडियो ग्राफर नितिन

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *