• September 19, 2024

लक्सर उत्तराखण्ड के किसानों की महापंचायत मैं उमडा जन सैलाब सरकार पर जमकर बरसे चौधरी राकेश टिकैत।

 लक्सर उत्तराखण्ड के किसानों की महापंचायत मैं उमडा जन सैलाब सरकार पर जमकर बरसे चौधरी राकेश टिकैत।
Sharing Is Caring:

 

(पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर में आज चौधरी राकेश टिकैत कार्यालय प्रदीप चौधरी मंडल महासचिव से रोड शो करते हुए लक्सर में आज किसानों की महापंचायत हुई जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ा उम्मीद से ज्यादा लोग इस महापंचायत में शामिल हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत लोगों को संबोधित करने पहुंचे आज लक्सर महापंचायत में राकेश टिकैत सरकार पर जमकर बरसे इस महापंचायत में किसान यूनियन के सभी घटक शामिल हुए इस महापंचायत मैं पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नोकरी देने का वादा आज तक पूरा नही किया यह सरकार तीन काले कानून लाये जो पूरी तरह किसान विरोधी है इस सरकार ने आपके अनाज को गोदाम में बंद करने का काम किया इस सरकार ने रोटियों की कीमतें तय करने का काम किया इस सरकार का कहना है कि फसलें तुम तैयार करो फसलों कीमते हम तय करेंगे यह सरकार आरोप लगाने वाली सरकार हैराकेश टिकेत ने कहा कि जब तीन काले कानून वापस नही होंगे तब तक आंदोलन बन्द नही होगा आप लोगो ने जैसे इनको बंगाल में दवाई दी है ऐसी ही दवाई इनको उत्तराखंड में भी देने का काम करो अगर इन्हें उत्तराखंड में दवाई मिलेगी तो पूरे देश में आराम करेगी उत्तर प्रदेश इस सरकार को हार की दवाई देने के लिए पूरी तरह तैयार बैठा है सरसों का कच्ची घानी का तेल अब खुला हुआ नहीं बिकेगा जिसका प्रभाव गांव के दुकानदर पर पड़ेगा वह बर्बाद होगा किसान बर्बाद होगा जब तक सरकार या तीन काले कानून वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन बंद नहीं होगा 10 महीने ही नहीं चाहे 10 साल भी आंदोलन चलाना पड़ा तो 10 साल भी इस देश का किसान आंदोलन चलाएगा यह दिल्ली कान खोल कर सुन ले मैंने 10 महीने से दिल्ली को कैद कर रखा है अगर 10 साल भी करना पड़ा तो 10 साल तक भी किसान दिल्ली को घेर कर रखेगा किसान न कमजोर है न किसान कमजोर था और न ही किसान कमजोर रहेगा धान और गेहूं की 20 से 25% पर एनएससी पर खरीद होती है बाकी फसल खुले बाजार में बिकती है दूध का भी यही हाल होगा पहले कंपनी मे जाएगा और फिर पैकिंग होकर आपके पास आएगा अपने ही घर का दूध आपको दोगुने दाम पर खरीदना पड़ेगा इस देश में सीड पुलिस बनेगी आपको बताना पड़ेगा कि किस कंपनी का बीज लगाया है अगर नहीं बताया तो कंपनी के लोग आप पर मुकदमा करेगी विशाखापत्तनम में 4:30 करोड़ की कंपनी बेच दी60 गावों की जमीन का अधिग्रहण कर रिलाइंस को दे दी किसान क्रेडिट कार्ड को किसान की मौत का कार्ड बताया जब इन्हें उत्तराखंड में कुछ नहीं मिला तो पहाड़ व प्लेन की बात कर बाटने का काम किया पिछले 5 साल में गन्ने का ₹1 कीमत नहीं बढ़ी ऐसे और भी बहुत से मुद्दे राकेश टिकैत ने उठाए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *