• September 19, 2024

रेलवे स्टेशन कोतवाली नगर हरिद्वार से लावारिस अवस्था में प्राप्त बालक ताहिर पुत्र स्व0 गुलजार उम्र 10 वर्ष जिसे रेस्क्यू कर आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के उचित संरक्षण/आश्रय हेतु राजकीय बालगृह रोशनाबाद में दाखिल कराया गया

 रेलवे स्टेशन कोतवाली नगर हरिद्वार से लावारिस अवस्था में प्राप्त बालक ताहिर पुत्र स्व0 गुलजार उम्र 10 वर्ष जिसे रेस्क्यू कर आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के उचित संरक्षण/आश्रय हेतु राजकीय बालगृह रोशनाबाद में दाखिल कराया गया
Sharing Is Caring:

 

दिनांक 25.06.2021 को रेलवे स्टेशन कोतवाली नगर हरिद्वार से लावारिस अवस्था में प्राप्त बालक ताहिर पुत्र स्व0 गुलजार उम्र 10 वर्ष जिसे रेस्क्यू कर आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के उचित संरक्षण/आश्रय हेतु राजकीय बालगृह रोशनाबाद में दाखिल कराया गया था , जनपद में प्रचलित ऑपरेशन स्माइल के तहत टीम 05 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा बालगृह जाकर बालक ताहिर की कई चरणों में काउंसलिंग की गई तथा बालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर व सोशल मीडिया/ नेटवर्किंग की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा बालक के परिजनों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर दूरभाष के जरिए बालक के परिजनों से वार्ता की गई तो बालक की माता रेशमा पत्नी स्व0 गुलजार द्वारा अपना पता ग्राम धतौली मुगल थाना फतेहपुर सहारनपुर उ 0प्र0 बताया व बताया कि मेरा बालक ताहिर 3-4 माह पूर्व घर से बिना बताए कहीं चला गया था साहब मेरे पति का देहांत हो गया है व हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय है हम बालक को सुपुर्दगी में लेने हेतु हरिद्वार आने में असमर्थ हैं। उक्त संबंध में श्रीमान अध्यक्ष महोदय बाल कल्याण समिति को अवगत कराया गया । आज दिनांक 22.09.21 को बाल कल्याण समिति के आदेश संख्या 43/बा0क0 समिति /2021-22/बालक ताहिर , दिनांक 22.09.21 के अनुपालनार्थ व उच्चाधिकारी गणों के आदेश पर एएचटीयू टीम द्वारा बालक ताहिर पुत्र स्व0 गुलजार निवासी ग्राम धतौली मुगल चौकी चिमारीखेड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 को उसके निवास स्थान में जाकर स्थानीय पुलिस व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। परिजन बालक को पाकर बहुत खुश थे तथा उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त कर रहे थे ।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *