• March 15, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

पुलिस व एफ0एस0टी0 टीम ने 02 व्यक्तियों से ₹2,27500 किए जब्त

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली लक्सर ÷ आगामी लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये व राज्य में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तु की चैकिंग हेतु SSP हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में लगातार चैंकिग की जा रही है जिसके क्रम में दौड़ने चेकिंग एफ0एस0टी0 डी-2 34 लक्सर टीम के प्रभारी डा0 अभय ढौडियाल व अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल के नेतृत्व में भिक्कमपुर फतवा के मध्य गोगामडी पुलिया के पास वाहन संख्या यूके 17 एस 9216 बोलेरो में सवार एक व्यक्ति मिथुन पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, कोतवाली लकसर हरिद्वार के पास से बिना अनुमति/वैध दस्तावेज व संतोषजनक उत्तर न देने पर 157500/- रुपये नगद कैश जब्त किया गया।

इसके अतिरिक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाकरपुर चौराहा चौकी भिक्कमपुर में मो0सा0 सं0 यूके 08 ए0वाई 4012 पर सवार एक व्यक्ति फुरकान अली पुत्र बल्ले हसन नि0 रँजीतपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार के पास से 70000/ रुपयें नगद कैश बिना अनुमति/ वैध दस्तावेज व मौके पर नगद कैश के सम्बन्ध में संतोषजनक जबाब ने देने पर जब्त किया गया।

एफ0एस0टी0 टीम/पुलिस टीम द्वारा मौके पर कैश को कब्जे मे लेकर सील कर उक्त दोनों व्यक्तियों को उपरोक्त बरामद नगद कैश के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब/बैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके से रवाना किया गया।

 *व्यक्ति जिनके कब्जे से नगद कैश बरामद किया गया* 

1- मिथुन पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, कोतवाली लकसर हरिद्वार 

2- फुरकान अली पुत्र बल्ले हसन नि0 रँजीतपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार

*बरामद कुल कैश* 

2,27500 /- रुपयें

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *