तड़ीपार की कार्यवाही बबलू को 45 दिन व आदिल को 35 दिन तक जनपद सीमा में प्रवेश न करने की दी सख्त हिदायत
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर ÷ आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जनपद में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के दृष्टीगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त 1-बबलू पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम फतवा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार (2)आदिल पुत्र ताज मोहम्मद निवासी रायपुर लक्सर जनपद हरिद्वार को जनपद सीमा से बाहर करते हुए समय सीमा से पूर्व जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई।
श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में धारा 3(1) एंव नियम 4 गुण्डा अधि0 के अनुपालन मे अभियुक्त बबलू व आदिल उपरोक्त को क्रमशः 45 व 35 दिवस के लिए जिला बदर का आदेश प्राप्त हुआ।
*पुलिस टीम*
कोतवाली लक्सर