• March 15, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

नाजायज तमंचा, पिस्तौल, 03 जिंदा कारतूस, चाकू व नगदी बरामद

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

कोतवाली नगर हरिद्वार ÷ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान निकट निर्धन निकेतन खड़ीखड़ी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास से 03 अभियुक्तों मोहित, अमित व विकास को तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व ₹80000 नगदी के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1-मोहित पुत्र जगपाल निवासी ग्राम रिधाऊ खरखौदा सोनीपत हरियाणा

2-अमित पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त

3- विकास पुत्र ओमवीर निवासी चरखी दादरी सदर भिवानी हरियाणा

*बरामदगी-*

1-1 तमचा 315 बोर01 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त मोहित)

2- ₹80000

(अभियुक्त अमित)

इसके अतिरिक्त रेन बसेरा के पास अलकनंदा घाट से दो अभियुक्तों यशवर्धन ठाकुर व विवेक राणा को 01 पिस्तौल .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- यशवर्धन ठाकुर पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी श्याम विहार कॉलोनी मकान नंबर 26 थाना कंकाल जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष 

2- विवेक राणा पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उम्र 21 वर्ष

*बरामदगी-*

1- 01 पिस्तौल.32 बोर मय02 जिन्दा कारतूस 

2- 01 अदद चाकू

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *