हरिद्वार गंगा दीप कॉलोनी स्थित श्री अक्रिय धाम में आयोजित हुआ भव्य संत समागम
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ हरिद्वार बैरागन कैंप गंगा दीप कॉलोनी स्थित श्री अक्रिय धाम में आयोजित संत समागम में बोलते हुए परम विभूषित ब्रह्मनिष्ठ श्री महंत अलखानंद अक्रिय जी महाराज ने कहा हमारी सभ्यता संस्कृति और सनातन ही हमें विश्व में सर्वोपरि बनती है सनातन संस्कृति देवों की संस्कृति है भारत के कण-कण देवों का वास है हम अपनी संस्कृति और सभ्यता के बलबूते पर ही संपूर्ण विश्व को सनातन का पाठ पढ़ाते हैं आज संपूर्ण विश्व हमारी सभ्यता संस्कृति और सनातन को अपनाने के लिए आतुर हैं
इस अवसर पर बोलते हुए बोलते हुए श्री महंत जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा इस देवभूमि भारत के कण-कण में हमारी संस्कृति की झलक झलकती करती है यहां कदम कदम पर वीरों की गाथाएं लिखी गई है वीरांगनाओं ने भी देशभक्ति के लिए बलिदान दिया है यहां सभी धर्म के लोग एकता के सूत्र में बंध कर रहते हैं वाहेगुरु गुरु नानक देव ने इसी धरती पर भक्तों को सत्य का संदेश देते हुए एकता के सूत्र में बंधा है यहां कदम कदम पर सत्य की राह दिखाने वाले गुरु जन धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को कल्याण की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ो संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर श्री महंत रवि देव शास्त्री जी ने भी विचार व्यक्त किये