• March 16, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ हरियाणा का तस्कर दबोचा लगभग ₹9 लाख कीमती, 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

Sharing Is Caring:

 

थाना झबरेड़ा ÷ आगामी लोक सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने करlने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी श्री प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाते हुए लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चला कर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।

इसी क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब दबोचा गया।

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त* राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा

*बरामदगी* अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये

* सचल दस्ता टीम*

01. श्री विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर 

02. अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा

03. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता

04 .उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर

05. हे०का० रामवीर सिंह

06. कानि० रणवीर सिंह

07. कानि० सुरेन्द्र चौहान

08. कानि० मुकेश चौहान

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *