• September 19, 2024

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 शातिर चोर को मय चोरी के वाहन छोटे हाथी (लोडर) के साथ धर दबोचा

 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 शातिर चोर को मय चोरी के वाहन छोटे हाथी (लोडर) के साथ धर दबोचा
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली ज्वालापुर ÷ दिनांक 25/03/2024 को वादी बॉबी पुत्र नवाब अहमद निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा वादी का छोटा हाथी नंबर को चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 312/24 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल बरामद/अनावरण के लिए निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल प्रभारी चौकी रेल के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गठित टीमों द्वारा गहनता से कार्यवाही कर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई जो पूर्व में वाहन चोरी के संबंध में जेल जा चुके हैं। उक्त क्रम में दिनांक 26/03/2024 को 01 आरोपी फरमान पुत्र निसार को रानीपुर झाल नहर पटरी से मय चोरी के वाहन स0 UK08CB1546 छोटा हाथी लोडर के साथ पकडा गया।

दौरान पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया मैं पूर्व में भी वाहन चोरी के संबंध में जेल जा चुका हूं।

*नाम पता आरोपी* फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी* -01 अदद छोटा हाथी (लोडर) संख्या 

*आपराधिक इतिहास*

1-मु0अ0स0-924/24 धारा 379.411 भा0द0वि

2-मु0अ0स0-925/24 धारा 379.411भा0द0वि

3-मु0अ0स0-392/20 धारा 379/411 आईपीसी

4-मु0अ0स0-393/2020 धारा 379/411 आईपीसी

5-मु0अ0स0-179/22धारा 379/411 आईपीसी

6-मु0अ0स0-379/411 आईपीसी

7-मु0अ0स0-180/2022 धारा 379/411 आईपीसी

8-मु0अ0स0-188/23 धारा 379/411 आईपीसी

9-मु0अ0स0-92/23 धारा 379/411 आईपीसी

10-मु0अ0स096/23 धारा 379/411 आईपीसी 

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी

2-का0838 अमित गौड

3-का0474 राजेश बिष्ट

4-का0732 गणेश तोमर

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *