• September 20, 2024

अधूरी सड़को को बनाने की जगह कुंभ में बनी सड़को को तोड़ा जा रहा विभाग बना मूकदर्शक- सुनील सेठी

 अधूरी सड़को को बनाने की जगह कुंभ में बनी सड़को को तोड़ा जा रहा विभाग बना मूकदर्शक- सुनील सेठी
Sharing Is Caring:

 

अमित गुप्ता (हरिद्वार)

 महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ मेले में बनी सड़को को पुनः तोड़कर डाली जा रही अनियोजित लाइनों पर रोष जताया । सेठी ने बताया कि सुखी नदी वेद निकेतन से मुख्य रोड तक कुंभ में बनी सड़को को जी ओ लाइनों के लिए फिर से खोदा जा रहा है जिससे बड़े बड़े खोखले गड्ढे किये जा रहे है पानी की लाइनें तोड़ी जा रही है मौके पर कोई विभागीय अधिकारी मौजूद नही है जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है अभी कुंभ में ये सड़के बनी थी अधूरी सड़को का निर्माण बाकी है उन्हें बनाये जाने की जगह बनी हुई सड़को को खोदा जा रहा है पूरे शहर में सड़कों का हाल किसी से नही छुपा ओर अब बनी सड़को को तोड़कर जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है व्यापारी नेता संतोष महेश्वरी ने बताया कि अभी कुंभ से पूर्व हमारी दुकानों के आगे टाइल लगाई गई थी उन्हें पुनः जी ओ लाइन के नाम पर तोड़ा जा रहा है ये कब बनेगी इसकी कोई गारंटी नही पहली सड़के ही बड़ी मुसीबतों से बनी थी अब फिर इन्हें तोड़कर व्यपारियो को परेशान किया जा रहा है बड़े बड़े गड्ढे कर सड़को को खोखला किया जा रहा रहा है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही । सेठी ने बताया कि आज जिलाधिकारी जी से शिकायत कर मांग की है कि ऐसे अनियोजित कार्यो पर रोक लगवाई जाए एवं अधूरी सड़को का निर्माण करने को जिम्मेदार विभाग को आदेश किया जाए। मौके पर राजेश सुखीजा, विनोद कुमार, अमित कुमार, दीपक मेहता, हेमंत कुमार उपस्तिथ रहे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *