• September 20, 2024

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर मातृ शक्तियों का सम्मान किया

 कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर मातृ शक्तियों का सम्मान किया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

ऋषिकेश  ÷ नारी शक्ति वंदन समापन समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण का प्रत्येक मण्डल पर सीधा प्रसारण किया गया। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मायाकुंड स्थित लाल मंदिर और मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा प्रसारण देखा व सुना। 

बुधवार को मायाकुंड स्थित लाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर मातृ शक्तियों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को समर्पित अनेकों योजनाएं उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा लोन योजना, ड्रोन दीदी योजना, लखपति योजना आदि चलाई जा रही है, जिससे आज महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन रही है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश- प्रदेश में आज भाजपा का परचम लहरा है तथा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत केे साथ अपनी सरकार बनाएगी। कहा कि इस बार भी केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी। कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतेगी।

इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, बृजेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, संजय व्यास, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, राजेश दिवाकर, प्रदीप कोहली, महामंत्री नितिन सकसेना, पवन शर्मा, रूपेश गुप्ता, राम सिंह पंवार, संजीव पाल, शम्भू पासवान, सचिन अग्रवाल, राजपाल ठाकुर, सरला अग्रवाल, सुजीत यादव, अनिता तिवाड़ी, नेविता अग्रवाल, अरुण जुगलान, ज्योति पांडेय, चंदू यादव, राम सिंह पंवार, दिगम्बर नोटियाल, जयंत शर्मा, चेतन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वहीं, मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने पीएम का भाषण सुना। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, निवर्तमान मेयर अनिता, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तनु तेवतिया गौरव कैंथोला अनिता प्रधान,रोमा सहगल ममता नेगी राजेश कोठियाल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनिता भंडारी प्रताप सिंह राणा रिंकी राणा विपिन पंत वीरेन्द्र रमोला, विकास तेवतिया आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *