38 महादानियों ने रक्तदान कर अभिमन्यु गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश ÷ सुप्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता के 68 वे जन्मदिन के पूर्व दिवस पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 c1 एवं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत व आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के संयुक्त तत्वाधान में संजीवनी रक्त केंद्र बागपत रोड मेरठ के सहयोग से आयोजित एकदिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला रेड क्रॉस समिति के प्रभारी डॉक्टर एमएम भदोरिया ने फीता काटकर किया इस अवसर पर अपने सभी रक्तदाताओं को बधाई दी और कहा रक्त अनमोल है रक्तदान सर्वोत्तम दान है इससे किसी को जीवन मिलता है
इस अवसर पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर निर्मला एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने एक दिवसीय रक्तदान महादान विषय पर शिविर के आयोजन में सहयोग किया इस शरीर में स्वयं सेविकाओं ने रक्तदान कर सभी ग्राम वासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया
रक्तदान करने वाली स्वयंसेविकाओं में कुमारी सिमरन बीए तृतीय, कुमारी इशिता, कुमारी अदिति, कुमारी तनु ने रक्तदान कर रक्तदान किया शिविर में भाग लेने वाली स्वयंसेविकाओं में कुमारी हिमानी, पायल ,शगुन, कोमल, काजल, मुस्कान, प्रीति, सानिया सोफिया शिवानी उपाध्याय आदि ने सभी को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया
इस सिविर में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल ने स्वयं सेविकाओं को रक्तदान के महत्व के विषय में बताया सिविर में डॉक्टर शमा परवीन, डा0 राखी अग्रवाल ,ममता आर्य ममता मानव सुमन शर्मा, संजय सैनी नितिन कुमार प्रेमवती अनिल कुमार ने सहयोग किया
इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता को डॉक्टर कमला अग्रवाल एवं लायनश्रीमती अलका गुप्ता ने उपहार देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की, अति विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया
संजीवनी बैंक के प्रभारी डॉक्टर योगेश्वर योगेश्वर गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरीनहीं आती रक्तदान शिविर के संयोजक लायन अनिल गांधी एवं लायन प्रदीप नैन ने स्वयं रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया लायन डॉक्टरहर्षित गोयल, आशीष गोयल, नितिन शर्मा, योगेश धामा, मोहन मिस्त्री, विपिन गुप्ता एडवोकेट ने भी रक्तदान किया रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम नरेंद्र गुप्ता नीटे ने रक्तदान किया सिविर को सफल बनाने में आर्य समाज के मंत्री संदीप आर्य सभासद मनोज आर्य एडवोकेट आर्य भूषण आर्य लायनअतुल जिंदल लायनडॉक्टर करणवीर सिंह, सतीश जिंदल नए सहयोग किया