• December 27, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

समाजसेवी श्री परग गुप्ता बने वैश्य बंधु समाज( मध्य) हरिद्वार के संरक्षक

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार में संरक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन उत्तराखंड के प्रदेश चेयरमैन श्री पराग गुप्ता को नियुक्त करते हुए आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया।

यह जानकारी देते हुए वैश्य बन्धु समाज के अध्यक्ष नीरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि समाज की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से श्री पराग गुप्ता जी को संरक्षक के पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके तहत आज श्री पराग गुप्ता जी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विधिवत घोषणा की गई।

उन्होंने कहा कि वैश्य बन्धु समाज में श्री पराग गुप्ता जी के आगमन से बल मिलने के साथ ही उनके अनुभवों का लाभ समाज को आगे बढ़ाने में काम आएगा।

संरक्षक श्री संजय अग्रवाल एवं महामंत्री श्री राजीव गुप्ता ने कहा की श्री पराग गुप्ता हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं। उन्होंने कहा कि इनके मार्गदर्शन में समाज में स्फूर्ति का संचार होगा जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार के संरक्षक का दायित्व ग्रहण करते हुए श्री पराग गुप्ता ने कहा कि वह समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे। उनके द्वारा अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर संजय अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डॉ सुधीर अग्रवाल, लोकेश गुप्ता कमल अग्रवाल, आदित्य बंसल, डॉ. गौरव गोयल, शिवम बन्धु गुप्ता, अनुपम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *