• January 11, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

एम्स स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान के डीन प्रो. मनोज गुप्ता व सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सैना की देखरेख में एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे शु​रू किया गया।

Sharing Is Caring:

 

ऋषिकेश कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एम्स, ऋषिकेश में अपराह्न 3 बजे तक लगभग 352 लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई। जिनमें 90 लोगों को को-वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज जबकि कोविडशिल्ड की कुल 262 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार की ओर से शुक्रवार को राज्यभर के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया गया था। इस बाबत जानकारी देते हुए एम्स स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान के डीन प्रो. मनोज गुप्ता व सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सैना की देखरेख में एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे शु​रू किया गया। इस दौरान केंद्र पर 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहतअपराह्न 3 बजे तक 62 लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज व 28 को दूसरी डोज लगाई गई। इसी प्रकार 21 लोगों ने कोविशिल्ड की पहली डोज व 241 ने कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई। महाअभियान को सफल बनाने में डा. आशा, नर्सिंग ऑफिसर प्रीति, आशा, आरती, संगीता जांगीर, कुलदीप कुमार, प्रमोद कुमार, बबलू सैनी, बबीता भंडारी, दीपक बिष्ट, संदीप भंडारी, जया आदि शामिल थे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *